नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रतिष्ठित ट्रेन वंदे भारत बनाने वाली कंपनी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory - ICF) ने अप्रेंटिस के कुल 1010 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह मौका उन युवाओं के लिए खास है जो 10वीं, 12वीं या ITI पास हैं और रेलवे के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ICF की आधिकारिक वेबसाइट icf.gov.in पर जाकर 11 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इन पदों पर मौका इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ICF चेन्नई में विभिन्न ट्रेडों में फ्रेशर्स और ITI पास उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। पदों में कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, और MLT (पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी) शामिल हैं। साथ ही PASAA (प्रोग्रामि...