मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव में शुक्रवार की देर शाम आरपीएफ मोतिहारी ने दो संदिग्ध युवकों को उठाया है। इंस्पेक्टर भारत कुमार ने बताया कि एक जुलाई को मोतीपुर आउटर सिग्नल के समीप कुछ युवकों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया था। सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार पर मोतीपुर बाजार और जुबेदा के कुछ युवकों को ट्रेन पर पथराव करते हुए देखा गया। जिसके आधार पर नगर परिषद क्षेत्र से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी टीम में मोतीपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...