मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी। मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के समीप वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी मामले में आरपीएफ ने शनिवार को नगर थाना पुलिस के सहयोग से बेगमपुर बैलखान मोहल्ले में छापेमारी कर एक किशोर को निरूद्ध किया। पकड़े गए किशोर की पहचान ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से की गयी थी। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि किशोर को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद आवश्यक कारवाई के लिए किशोर न्यायालय भेज दिया गया है। बता दे कि 01 सितम्बर की देर शाम गाड़ी संख्या- 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन आने के क्रम में मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के किलो मीटर संख्या-164/22-24 के पास किशोर ने पत्थर मार दिया। जिससे गार्ड बोगी सी-7, एनआर-241553 के दाहिने तरफ का गेट पर लगा शीशा टूट गया। हालांकि पत्थरबा...