मोतिहारी, जुलाई 20 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। वंदे भारत ट्रेन पर पथराव मामले में रेलवे सुरक्षा बालों ने शनिवार को बंजरिया थाना के झखिया गांव से एक किशोर को निरुद्ध किया। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि 09 जुलाई की शाम 06:50 बजे के करीब चैलाहां व सेमरा स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 20501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन पर अज्ञात द्वारा पत्थर मारकर ट्रेन का शीशा तोड़ दिया गया था। मामले में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज से उक्त किशोर की पहचान हुई। निरुद्ध किये गए किशोर को किशोर न्यायालय में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...