प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर से प्रयागराज आ रही कि वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) के दो कोच का कांच कैसे चटका, इसकी जांच शुरू हो गई है। किसी ने ट्रेन पर पथराव किया या कांच अपने आप चटक गया, अब तक इसका पता नहीं चला है। इसकी जांच के लिए प्रयाग जीआरपी से दरोगा संदीप यादव को गोरखपुर भेजा गया है। वहां पर वह वंदे भारत एक्सप्रेस के कैमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे। फुटेज की मदद से पता चलेगा कि ट्रेन में किसी ने पथराव किया गया, या वह अपने आप चटक गया। इसके साथ ही ट्रेन में मौजूद रेलकर्मियों का भी बयान दर्ज होगा। अब तक इस प्रकरण में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। सोमवार सुबह ट्रेन नंबर 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चली थी। इस दौरान फाफामऊ से गंगा ब्रिज के बीच कोच संख्या सी-2 के सीट नंबर 23, 24 और सी-4 के सीट...