लखनऊ, जुलाई 5 -- अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर चारबाग स्टेशन के आउटर पर 28 जून की शाम को पत्थर फेंकने वाले अभियुक्त को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानपुर के अनवरगंज थाने में हत्या सहित अन्य कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। वह मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है। चारबाग स्टेशन से गाड़ी संख्या 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस 28 जून की शाम सवा पांच बजे आनंद विहार जाने को निकली। स्टेशन से पांच सौ मीटर आगे जब वह आउटर पर पहुंची तभी किसी ने ट्रेन के कोच सी-11 पर पत्थर फेंक दिया, जो कि सीट नंबर 30,31 और 31 के पास की खिड़की पर लगा। खिड़की का शीशा चटक गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। इस मामले में आरपीएफ पोस्ट यार्ड पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच यार्ड के एसआई सुमित नरवाल क...