मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस पर 30 जून की शाम पत्थरबाजी करने वालों की सीसीटीवी से पहचान की जाएगी। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट ने ट्रेन के कंट्रोल रूम से घटना का सीसीटीवी फुटेज लिया है। फुटेज के आधार पर आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक छानबीन में मोतीपुर स्टेशन से 500 मीटर पहले मेहसी साइड से पत्थरबाजी करने की पुष्टि की गयी है। इसमें दो लोग पत्थरबाजी करते दिखे हैं। अब उनकी शिनाख्त के बाद ही ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पत्थरबाजी करने वाले नाबालिग है या बालिक, इसकी भी पुष्टि हो सकेगी। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है। साथ ही ट्रेन से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो को ...