मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर यार्ड के आगे सोमवार की सुबह गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करते एक अधेड़ को आरपीएफ ने खदेड़कर दबोच लिया। उसके हाथ से दो-तीन पत्थर के टुड़के भी बरामद किये। पत्थरबाजी में ट्रेन का सी-टू बोगी के 43 व 44 नंबर सीट वाले कांच टूट गये। उसे हाजीपुर में दुरुस्त किया गया। सोमवार की सुबह नियत समय 10:55 में वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या सात से हाजीपुर के लिए रवाना हुई। आरपीएफ की टीम ट्रेन को माड़ीपुर यार्ड से पास कराने के लिए तैनात थे। जैसे ही ट्रेन माड़ीपुर-बीबी गंज गुमटी के बीच पहुंची कि एक अधड़े हाथ में पत्थर लिये झाड़ी से निकला और पथराव कर दिया। यह देखते ही आरपीएफ के जवान उसकी ओर दौड़े तो वह उन पर भी पत्थर फेंका। आरपीएफ जवान एलबी खान व ...