बरेली, जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश के बरेली में रोजा रेलवे स्टेशन के पास गोमतीनगर से सहारनपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। पटरियों पर पड़ी लोहे की रॉड और 10 फीट लंबी भारी-भरकम जंजीर ट्रेन के नीचे फंस गई। इसके कारण ट्रेन करीब 80 मीटर तक घिसटती चली गई। गनीमत रही कि ट्रेन यार्ड से गुजर रही थी और उसकी रफ्तार कम थी, अन्यथा डिरेल यानी पटरी से उतर भी सकती थी। घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे की है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी और अंधेरा हो चुका था। जब वंदे भारत एक्सप्रेस रोजा यार्ड के किलोमीटर संख्या-आरएसी 1014 के पास से गुजर रही थी, तभी लोको पायलट को अचानक तेज झटके महसूस हुए। पहियों के नीचे किसी भारी वस्तु के फंसने की आवाज और घर्षण को भांपते हुए लोको पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और ट्रेन रोक दी। उन्होंने तत्काल इ...