पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसबा प्रखंड के जमुनिया गांव के करीब वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से बनमनखी विधानसभा अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के चार किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव स्वयं पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और प्रत्येक मृतक परिवार को Rs.20-20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्रत्येक परिवार को Rs.20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए पीड़ा का विषय है। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में वे और उनका पूरा संगठन पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है। इस दौरान सांसद ने मृतक बच्चों के प...