मोतिहारी, जून 22 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस की रविवार से विधिवत परिचालन शुरू हो गयी। पहले दिन बापूधाम मोतिहारी से 95 लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर की। बापूधाम मोतिहारी से ट्रेन में सवार होने वाले लोगों में 87 लोगों ने पाटलिपुत्र, 04 हाजीपुर व 04 यात्रियों ने मुजफ्फरपुर तक का टिकट बुक कराया था। रेलवे वाणिज्य विभाग के अनुसार 93 लोगों ने ऑनलाइन व दो लोगों ने बुकिंग काउंटर से टिकट बुक कराया था। कुल 95 यात्रियों में दो लोगों ने इकोनॉमी क्लास कोच में यात्रा की। सुबह 05:40 बजे गोरखपुर से खुलकर 09:18 बजे बापूधाम होते हुए अपने नियत समय से 37 मिनट पहले दोपहर 12:08 बजे ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंच गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...