बिहारशरीफ, जून 30 -- वंदे भारत ट्रेन से कट पशुपालक और दो भैंसों की मौत शेखपुरा स्टेशन से एक किमी दूर गिरिहिंडी कच्ची रोड के पास हादसा हादसे के बाद कुछ देर रूकी ट्रेन, सबकुछ ठीक रहने पर रवाना फोटो 30 शेखपुरा 02- शहर के गिरिहिंडा कच्ची रोड मोहल्ले में मृतक के घर के समीप लगी लोगों की भीड़ शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन से पूरब एक किलोमीटर दूर गिरिहिंडा कच्ची रोड के पास सोमवार को दिन में करीब 11. 30 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक और दो भैंसों की मौत हो गई। मृत पशुपालक 45 वर्षीय गोपाल यादव शहर के गिरिहिंडा कच्ची रोड के रहने वाला था। हादसे में मृतक का शव कई हिस्सों में कटकर क्षत विक्षत हो गया। जबकि, ट्रेन की टक्कर के कारण दोनों मवेशी रेल ...