जमशेदपुर, जुलाई 15 -- बरहमपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस से आईआरसीटीसी की दो महिला कर्मियों को सोमवार को गया पुलिस अपने साथ ले गई। ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर पेट्रीकार से उतारकर महिलाओं को हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान भी मौके पर मौजूद थे। दोनों महिलाएं ट्रेन में अपनी ड्यूटी पूरी कर चुकी थीं, तभी गया पुलिस उन्हें लेकर रवाना हुई। हालांकि, गया पुलिस ने गिरफ्तारी का स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों के अनुसार एक महिला के खिलाफ उसके पति द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। इधर, वंदे भारत जैसी हाई-प्रोफाइल ट्रेन से दो महिला कर्मियों की गिरफ्तारी स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...