जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- जमशेदपुर। टाटानगर से पटना और बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन में अब यात्रियों को खाना-नाश्ता मुहैया कराने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने नया ठेकेदार नियुक्त किया है। बताया जाता है कि, वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को खानपान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे हर छह महीने में ठेकेदार को बदल देता है ताकि, खानपान सामग्री की गुणवत्ता बनी रहे। इधर दोनों ट्रेनों में नए ठेकेदार ने यात्रियों को खाना परोसना शुरू कर दिया है। वहीं, ट्रेनों के बेस किचन की भी जांच रेलवे और आईआरसीटीसी ने तेज कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...