मोतिहारी, जुलाई 6 -- मोतिहारी, मोप्र। गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत ट्रेन पर पथराव मामले में आरपीएफ ने मोतीपुर बाजार से दो किशोर छात्रों को निरुद्ध किया है। आरपीएफ की पूछताछ में दोनों ने शरारत के तहत ट्रेन पर पत्थर चलाने की बात स्वीकार की है। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से दोनों किशोर की पहचान की गयी थी, जिन्हें शुक्रवार की शाम मोतीपुर बाजार स्थित उनके घर से निरुद्ध किया गया। वंदे भारत पर पथराव करने वालों की पहचान के लिए ट्रेन का सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के लिए एसआई रमेश कुमार को गोरखपुर भेजा गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही शरारती तत्वों की पहचान की गयी। मामले में निरुद्ध किये गये दोनों किशोर को अग्रतर कार्रवाई के लिए शनिवार को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। ...