मोतिहारी, अगस्त 26 -- मोतिहारी। पाटलिपुत्र-गोरखपुर अप वंदे भारत ट्रेन पर 21 जुलाई की रात सुगौली व परसा स्टेशन के बीच हुई पथराव मामले में आरपीएफ ने सोमवार को परसा से एक किशोर को निरूद्ध किया है। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि निरूद्ध किये गये किशोर को अग्रतर कार्रवाई के लिए किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। मालूम हो कि 21 जुलाई की रात 06:40 बजे के करीब सुगौली व परसा स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 26501 वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी। पथराव में सी-06 बोगी के खिड़की का एक कांच क्षतिग्रस्त हो गयी थी। गनीमत रही कि असामाजिक तत्वों के पथराव की उक्त घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...