गया, मई 26 -- गया जी-कष्ठा रेलवे स्टेशनों के बीच पिछले सप्ताह वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटना में शामिल तीन गिरफ्तार लड़कों में एक को जेल और दो को बाल सुधार गृह भेजा गया। इन तीनों की रविवार रात जिले के चंदौती थाने के शेरपुर गांव से गिरफ्तारी हुई थी। रेल सूत्रों ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार तीनों लड़कों को सोमवार को रफीगंज आरपीएफ पोस्ट के माध्यम से गया जी रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले की सुनवाई करते हुए अपर मुख्य रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी सुशांत सागर ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एक लड़का मुन्ना कुमार को जेल और दो को बाल सुधार गृह भेज दिया है। मालूम हो कि 21 मई की देर शाम वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन व कोच का शीशा टूट गया था...