जमशेदपुर, मई 5 -- राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर रविवार शाम फिर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। इससे सी-3 कोच का शीशा क्रेक हो गया। घटना जुगसलाई में खरकई नदी के पास की है। ट्रेन ड्यूटी के आरपीएफ जवानों और टिकट निरीक्षण ने चक्रधरपुर मंडल में वंदे भारत पर पत्थरबाजी की सूचना दी। इससे टाटानगर आरपीएफ जवान व कैरेज विभाग के कर्मचारी सक्रिय हो गए। जुगसलाई में कई बार वंदे भारत एवं अन्य ट्रेनों पर पत्थरबाजी हुई है। इससे पूर्व दो आरोपी जेल भी भेजे गए हैं, लेकिन असामाजिक हरकत जारी है। मालूम हो कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के जवान क्षेत्र चिह्नित कर लोगों को जागरूक करते हैं। इससे पहले भी दर्जनभर ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की घटना हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...