प्रयागराज, नवम्बर 7 -- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की मुख्यालय मंडल की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक का नेतृत्व संघ के महामंत्री रूपम पांडे ने किया। इसमें मुख्यालय मंडल मंत्री सभाजीत चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष निर्भय सिंह, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, प्रयागराज मंडल मंत्री आशीष मिश्रा, बीरबल ठाकुर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख रूप से यह मांग उठाई गई कि बनारस से खजुराहो चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 26505/26506) का संचालन प्रयागराज मंडल के कमर्शियल स्टाफ को सौंपा जाए। संघ का कहना है कि इस ट्रेन का 85 प्रतिशत हिस्सा उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्र में आता है, इसलिए संचालन का अधिकार प्रयागराज मंडल को मिलना न्यायोचित है। इस संबंध में संघ के महामंत्री रूपम पांडे ने महाप्रबंधक और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे को ज्...