घाटशिला, मई 13 -- चाकुलिया, संवाददाता। केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के तहत चाकुलिया प्रखंड के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास बोलटाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वंदे भारत ट्रेन के कोच एवं चक्के निर्माण की फैक्ट्री लगेगी। इसको लेकर सोमवार को कालियाम गांव के हरि मंडप में ग्राम प्रधान हलधर महतो की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा आयोजित हुई। बैठक में बेरोजगारी एवं पलायन रोकने पर विचार-विमर्श किया गया। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें कंपनी के यहां स्थापित होने से कोई आपत्ति नहीं है। ग्रामीणों ने शर्त रखी है कि कालियाम मौजा के हल्दिया स्टील प्लांट की जगह को छोड़कर शेष जमीन को चिह्नित किया जाए, हल्दिया स्टील प्लांट को जमीन देने वाले ग्रामीण तथा सभी भूमिदाता के परिवार के सदस्य को स्थाई रोजगार दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी ...