जमशेदपुर, जून 14 -- रेलवे में छह हजार से ज्यादा तकनीशियन की बहाली होगी, ताकि वंदे भारत व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच में क्षमता के अनुरूप तकनीशियन की ड्यूटी लग सके। अभी रेलवे बोर्ड ने सभी जोन में विभिन्न श्रेणी के तकनीशियनों के रिक्तियों की सूची बनाई है। इससे सिग्नल, कैरेज एंड वैगन एवं सिग्नल विभाग में जल्द तकनीशियन की बहाली की उम्मीद जगी है। जानकार बताते है कि नए बहाल तकनीशियन की ड्यूटी वंदे भारत ट्रेनों में लगेगी, ताकि किसी तरह की खराबी को तत्काल दूर किया जा सके। दरअसल, रेलवे में ट्रेनों के अनुपात में तकनीशियन नहीं बढ़े हैं। इससे तकनीशियन पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी संगठन लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ने के अनुसार ही बहाली की मांग करते हैं, जबकि रेलवे में विभागीय प्रमोशन परीक्षा से तकनीशियन के रिक्त पद को भरा जाता है। दक्षिण...