नई दिल्ली, अगस्त 28 -- रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की हाई डिमांड और ऑक्यूपेंसी को देखते हुए सात प्रमुख मार्गों पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार, इन मार्गों पर वर्तमान में संचालित 8 कोच और 16 कोच वाली ट्रेनों को क्रमशः 16 कोच और 20 कोच में अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा, कुछ अन्य नए मार्गों पर भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार), दिलीप कुमार ने बताया, "वर्तमान में सात मार्गों पर चार 8-कोच और तीन 16-कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। अब 16-कोच वाली ट्रेनों को 20-कोच और 8-कोच वाली ट्रेनों को 16-कोच में अपग्रेड करने की योजना है।" उन्होंने आगे कहा, "वित्तीय वर्ष 2025-26 (31 जुलाई 2025 तक) की ऑक्यूपेंसी और व्यवहार्यता के आध...