पटना, जून 22 -- रविवार को वंदे भारत गोरखपुर से पाटलिपुत्र जंक्शन समय से 20 मिनट पहले पहुंच गई। ट्रेन को 12.45 बजे पहुंचना था। लेकिन यह 12.20 बजे ही पहुंच गई। हाजीपुर से पटना आने के क्रम में निर्धारित समय से कम वक्त लगा। लोको पायलट रवि रंजन, वरीय सहायक लोको पायलट अजीत कुमार एसपी, ट्रेन मैनेजर सुभाष चंद्र, मुख्य लोको इंस्पेक्टर आरएल टुड्डू ने बताया कि ट्रेन निर्बाध तरीके से पाटलिपुत्र जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन का परिचालन का अनुभव शानदार रहा। उद्घाटन स्पेशल के रूप में भी लोको पायलट रवि रंजन व टीम द्वारा यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से आगे के लिए रवाना हुई थी। पहले दिन यात्रियों में कौतूहल पहले दिन यात्रियों में उत्साह और कौतूहल रहा। कोई परिवार के साथ-साथ सफर कर रहा था, तो कोई दोस्तों के साथ। दीघा पुल से गुजरने के दौरान यात्री खिड़कियों से गंगा क...