पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया जंक्शन आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, शहर की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता और कटिहार डीआरएम किरेन्द्र नारा ने संयुक्त रूप से वंदे भारत एक्सप्रेस एवं ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ऐतिहासिक मौके पर सांसद स्वयं वंदे भारत ट्रेन से बनमनखी तक का सफर तय कर जनता की खुशी में शामिल हुए। मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह ट्रेन केवल परिवहन का साधन नहीं बल्कि पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि लंबे संघर्ष और प्रयासों के बाद आखिरकार आज पूर्णिया को वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्णिया और सीमांचल के सम...