मुरादाबाद, जुलाई 22 -- मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का 27 जुलाई से हापुड़ में नियमित ठहराव होगा। ठहराव को लेकर मुरादाबाद रेल प्रशासन स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है। संभावना है कि हापुड़ में होने वाले स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल शामिल होंगे। रेल अधिकारियों ने सांसद को कार्यक्रम में बुलाने की तैयारी तेज कर दी है। मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस(22489-90) अब हापुड़ स्टेशन पर भी रुकेंगी। रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर हापुड़ में स्टापेज को लेकर सहमति दे दी है। 27 जुलाई से आने-जाने वाली वंदे भारत हापुड़ में रुकने लगेंगी। इस ठहराव को लेकर रेलवे ने स्वागत समारेाह की तैयारी कर रहा है। ट्रेन को स्टापेज के दौरान समारोह के लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है।...