पटना, जुलाई 4 -- पाटलिपुत्र जंक्शन के पास वंदे भारत सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के रखरखाव के लिए कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 283 करोड़ की लागत से होने वाले इस निर्माण के लिए टेंडर तय कर दिया गया है। रेलवे के निर्माण विभाग को इस परिसर को तैयार करने का जिम्मा मिला है। अगले छह महीने में इस नए परिसर के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। अधिकतम एक महीने के भीतर इसके निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी। निर्माण स्थल का चयन पहले ही कर लिया गया है। पाटलिपुत्र जंक्शन और दानापुर के बीच में उफरपुरा के पास रेलवे की पर्याप्त जमीन चिह्नित है। रेलवे सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान इसका शिलान्यास कर सकते हैं। हालांक...