नई दिल्ली, फरवरी 3 -- भारतीय रेलवे की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है और इसकी सबसे बड़ी वजह वंदे भारत और प्रीमियम ट्रेनों की बढ़ती लोकप्रियता है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में रेलवे की पैसेंजर से होने वाली कमाई में 16% की बढ़ोतरी का अनुमान है, जिससे कुल राजस्व 92,800 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। दिलचस्प बात ये है कि जहां माल भाड़े से होने वाली कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ी है, वहीं यात्रियों से मिलने वाली आमदनी तेजी से बढ़ रही है।पैसेंजर ट्रेनों की कमाई का बढ़ता दबदबा इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022-23 में रेलवे की कुल कमाई में पैसेंजर से होने वाला हिस्सा 26.4% था, जो 2024-25 में बढ़कर 28.6% तक पहुंच गया और 2025-26 में इसके 30.6% तक जाने की उम्मीद है। एसी-3 और प्रीमियम क्लास की बेतहाशा मांग ने रेलवे की झोली भर दी है।एसी-3 और प्रीमियम क्ल...