लखनऊ, जून 15 -- अब तो प्रीमियम ट्रेनों के भी ऐसी फेल होने लगे हैं। सामान्य से चार गुना अधिक किराया देकर इन ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। डीआरएम से शिकायत के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। लखनऊ से मेरठ तक वंदे भारत में सफर कर रहे एक यात्री ने डीआरएम को एक्स पर पोस्ट कर सी-2 बोगी में एसी काम न करने की शिकायत की। कहा कि कोच अटेंडेंट से कई बार कहा। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी सी-2 के यात्री बीच रास्ते कम कूलिंग के कारण परेशान हो गए। यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच अटेंडेंट से दर्ज कराई। कोई सुधार न होने पर उन्होंने टीटीई से कहा। समाधान न निकलने पर यात्री आशीष ने डीआरएम को एक्स पर पोस्ट कर समस्या से अवगत कराया। जम्मूतवी से लखनऊ आ रही बेगमप...