भदोही, नवम्बर 16 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी से दिल्ली और आगरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के ठहराव और लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने की मांग को लेकर विधायक विपुल दुबे को पत्र सौंपा गया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व मे एक शिष्ट मंडल रविवार को विधायक विपुल दुबे के आवास पर पहुंच कर मांग पत्र दिया। इस दौरान बताया कि कालीन नगरी के रुप में विख्यात भदोही जिला विश्व में जाना माना नाम है। जबकि बंदे भारत का ठहराव यहां ना होना चिंता की बात है। जबकि बंदे भारत का ठहराव हो जाने पर जिला वासियों के साथ आसपास जिले को भी इसका लाभ मिलेगा। इससे भारतीय रेल को यहां से राजस्व का भी फायदा होगा। इसके साथ-साथ एक्सपोर्टरों और व्यापारियों को काफी सहूलियत मिलेगी। लखनऊ के लिए एक भी ट्रेन ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन होकर से नहीं चलाई जाती है। इसकी वजह से लो...