लखनऊ, अगस्त 1 -- प्राइम ट्रेन वंदे भारत की छत से पानी टपक रहा है तो दून एक्सप्रेस के डिब्बे में पानी ही नहीं है। दोनों ही ट्रेनों के परेशान यात्रियों ने रेलवे को शिकायत की पर समस्या का निदान न हो सका। वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्री गुरविंदर सिंह ने रेल मंत्रालय के एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-3 की छत से पानी टपकने की शिकायत की। कहा कि छत टपकने की शिकायत उन्होंने कोच अटेंडेंड से की पर समस्या का निदान नहीं हो रहा। पानी टपकने से यात्रियों को परेशानी हो रही। डीआरएम उत्तर रेलवे की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया कि शिकायत को संबंधित विभाग में भेजा जा रहा है। समस्या का निदान शीघ्र हो जाएगा। वहीं, दून एक्सप्रेस से लखनऊ आ रहे यात्री राजेश यादव ने बोगी में पानी न होने की शिकायत की। बताया कि कोच बी-1 और बी-2 में प...