प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 12 -- कुंडा, संवाददाता। प्रयागराज से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वंदे भारत तो चली गई लेकिन उसके पीछे आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भदरी रोकना पड़ा। ट्रैक से मृतक का शव हटाने के बाद भी ट्रेन आगे बढ़ी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार करीब चार बजे जैसे ही भदरी रेलवे स्टेशन से कुंडा की ओर बढ़ी। बाबूगंज अंडर बाईपास के पास करीब 35 वर्षीय युवक ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वंदे भारत ट्रेन तो आगे निकल गई लेकिन पीछे आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भदरी में रोक दिया गया। खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची, रेलवे ट्रैक से शव को हटवाया तो भदरी से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आगे बढ़ी।...