पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा-जोगबनी रेल खंड पर कसबा स्टेशन के जवनपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब चार बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार किशोर की मौत हो गई है। वहीं पांचवां किशोर गंभीर अवस्था में है जिसका पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में बनमनखी के जानकीनगर थाना क्षेत्र केचांदपुर भंगहा पंचायत के ब्रहमदेव ऋषिदेव का 15 वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार, राजेश ऋषिदेव का 15 वर्षीय पुत्र जिगर कुमार, अनमोल ऋषिदेव का 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार, राधेश्याम ऋषिदेव का 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। वहीं हरिनंदन ऋषिदेव का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार गंभीर रूप घायल है। बताया जाता है कि पांचों किशोर दशहरा मेला देखकर रेलवे पटरी होकर पैदल ही पूर्णिया की ओर जा रहे थे। सुबह समय अंधेरा रहने...