हापुड़, जुलाई 4 -- हापुड़़ संवाददाता। मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तारित कर वाराणसी तक बढ़ाने का रेलवे ने निर्णय लिया है। यह नई सेवा 27 अगस्त से शुरू होगी। ऐसे में लखनऊ के साथ साथ अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन के संचालन से काफी राहत मिलेगी। रेलवे ने नए रूट के लिए समय सारणी भी जारी कर दी है। लेकिन जनपदवासियों को फिर से मायूसी हाथ लगी है। वंदे भारत ट्रेन का मार्ग विस्तारित होने के बाद भी हापुड़ में इसका स्टोपेज नहीं मिल सकी है। हालांकि सांसद अरुण गोविल और पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री से इस ट्रेन का हापुड़ में स्टोपेज दिलाने का अनुरोध पिछले दिनों किया था, उम्मीद है कि 27 अगस्त से पहले इस ट्रेन का यहां स्टोपेज मिल सकता है। वहीं जनपदवासियों ने ज...