प्रयागराज, सितम्बर 24 -- गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें अगले कुछ दिन और बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन ने डोमिनगढ़ खंड में तीसरी लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया है। इसी कारण प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। बुधवार को ही एक हजार से अधिक आरक्षित टिकट रद्द हो गए। यात्रियों की यह परेशानी 28 सितंबर तक जारी रहने वाली है। कुल 43 ट्रेनों को निरस्तीकरण सूची में शामिल किया गया है। बीते मंगलवार 23 सितंबर से ही कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। बुधवार को गाड़ी संख्या 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस नहीं चली और यह ट्रेन 28 सितंबर तक बंद रहेगी। इसी तरह 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस 27 सितंबर तक, जबकि 15017/18 लोकमान्य ति...