नई दिल्ली, अगस्त 27 -- मेरठ से लखनऊ तक चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार से वाया अयोध्या वाराणसी के लिए शुरू हो गई। सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर ट्रेन सिटी स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना हो गई। पहले ही दिन बंपर बुकिंग मिली। मेरठ से ट्रेन में वाराणसी और अयोध्या के लिए कुल 72 लोगों ने अपनी बुकिंग कराई थी। इसमें वाराणसी के लिए 23 और अयोध्या के लिए 49 श्रद्धालुओं ने अपने टिकट बुक कराकर यात्रा शुरू की। मेरठ से अयोध्या और वाराणसी के लिए सीधी ट्रेन मिलने से श्रद्धालुओं के चेहरे खिल गए। श्रद्धालुओं ने कहा कि मेरठ से सीधी ट्रेन मिलने के बाद अब अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ के दर्शन आराम से हो सकेंगे। मेरठ लखनऊ के बीच अक्सर खाली चलने वाली वंदे भारत को अयोध्या वाराणसी तक चलने पर पहले ही दिन बंपर बुकिंग मिली। रेलवे अधिकारियों ने बताया की अयोध्या और बनारस के...