महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा, संवाददाता। वाराणसी - खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को वीर भूमि पहुंचेगी। जिसके लिए बुंदेलों में गजब का उत्साह दिख रहा है। प्रधानमंत्री वाराणसी में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें जिसके बाद यह ट्रेन दोपहर महोबा पहुंची। रेलवे के द्वारा ट्रेन के आने को लेकर स्टेशन में तैयारियां की गई है। पिछले कई दिनों से वंदे भारत का ट्रायल हो रहा था। ट्रायल के बाद अब शनिवार को लोगों को इस ट्रेन में यात्रा करने का सपना साकार होगा। दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन महोबा पहुंची और दो मिनट रुकने के बाद रवाना होगी। लोग इस ट्रेन में यात्रा की तैयारियां कर रहे है। ट्रेन के आने की खबर के बाद ऑनलाइन टिकट बुक करने की तैयारी कर रहे है। मगर विभाग के द्वारा अभी टिकट की व्यवस्था शुरु नहीं की गई है। वंदे भारत ट्रेन सं...