नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री सहायकों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। झगड़ा पानी का डिब्बा रखने को लेकर हुआ। दोनों पक्षों ने बेल्ट और कूड़ेदान तक को हथियार बनाकर एक-दूसरे पर हमला किया। हंगामा बढ़ते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग किया। हालांकि इससे पहले यात्रियों ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों में दहशत का माहौल है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी पर सवाल उठा रहे हैं। रेलवे थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर बीएनएस की धारा 194(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर द...