औरंगाबाद, मई 27 -- रफीगंज रेलवे पुलिस ने बनारस-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के कष्ठा और पश्चिम केबिन के बीच हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद की गई। रफीगंज रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गहन जांच के आधार पर गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी गणेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, विकास दास के 18 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार, अरविंद कुमार के 18 वर्षीय पुत्र नितिन राज को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर इंदल कुमार मंडल, राधेश्याम यादव, प्रमोद कुमार, नरेंद्र कुमार, जोगेंद्र कुमार सहित अन्य रेलवे पुलिस कर्मी शामिल थे। इंस्पेक्टर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने ...