भागलपुर, अप्रैल 14 -- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दो जगह पर चलाया पत्थर अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ ने दर्ज किया मामला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को असामाजिक तत्व के लोग बना रहें हैं निशाना भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। असामाजिक तत्वों के लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लगातार निशाना बना रहे हैं। सोमवार की दोपहर को भागलपुर और टेकानी के बीच दोपहर 03:15 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शीशा में पत्थर मार दिया। शीशा में आंशिक क्षति हुई है। इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ भागलपुर आरपीएफ की टीम ने प्राथमिकी दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव किया। पथराव में ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि ...