बुलंदशहर, जून 11 -- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खुर्जा जंक्शन पर आज रुकेगी। इसको लेकर खुर्जा जंक्शन पर तैयारियां की जा रहीं हैं। वंदे भारत रुकने की सूचना से यात्रियों के बीच खुशी का माहौल है। अब लोगों के लिए कानपुर, लखनऊ और अयोध्या जाना आसान होगा। गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि 24 मार्च 2025 को रेल मंत्रालय के लिए खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत के ठहराव का प्रस्ताव भेजा गया था, जिससे यहां के लोगों को अयोध्या और लखनऊ जाना आसान हो सके। इस पर रेल मंत्री की ओर से 19 मई को आनंद विहार से अयोध्या कैंट जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अप-डाउन ठहराव के लिए मंजूरी जारी कर दी थी। साथ ही विगत तीन जून को ट्रेन के ठहराव तिथि के साथ शेड्यूल भी जारी किया गया। यह ट्रेन आनंद विहार से अयोध्या जाते समय सुबह 7:15 बजे खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर पहु...