नई दिल्ली, मार्च 10 -- रेल कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में रॉकेट सा उछाल देखने को मिल रहा है। ओरिएंटल रेल के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 170.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 दिन से रेल कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 22 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ऑर्डर मिला है। पिछले कुछ दिनों में रेल कंपनी को लगातार ऑर्डर मिले हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए मिला 42.89 करोड़ रुपये का ऑर्डरओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट्स की सप्लाई के लिए पहला बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला से मिला ...