गया, सितम्बर 20 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर झारखंड कुड़मी समाज का आंदोलन को लेकर पटना से रांची जाने वाली पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस और पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन गया जंक्शन के बाद रद्द कर दिया गया। इन ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्री काफी परेशान रहे ऐसी स्थिति में गया जंक्शन कमर्शियल विभाग के कर्मचारी रेल यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए सेवारत दिखे टिकट वापस करने वाले यात्रियों को गया जंक्शन टिकट काउंटर पर बंद बोतल पानी की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई। वंदे भारत एक्सप्रेस में करीब 300 यात्री थे, जिन्हें पटना वापस जाना था उन यात्रियों को पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठकर पटना वापस कराया गया। पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस भी गया से रांची की ओर न जाकर उसे गया से पटना व...