बस्ती, सितम्बर 29 -- बभनान(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर रविवार को एक युवक ने जान दे दी। उसका शव ट्रेन के इंजन में फंस गया। चालक ने ट्रेन खड़ी कर दी। इंजन में फंसा युवक का शव रेलकर्मियों की मदद से पुलिस ने बाहर निकलवाया। इस दौरान ट्रेन तकरीबन 25 मिनट तक खड़ी रही। वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी। सुबह तकरीबन 6:30 बजे गौर-बभनान रेलवे स्टेशन के बीच 220 रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची थी कि इसी दौरान 35 वर्षीय एक ट्रेन के आगे कूद गया। ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। उसका सिर और धड़ अलग-अलग हो गया। युवक का शव ट्रेन में फंस गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन खड़ी कर दी। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची गौर थाने की पुलिस ने ट्रेन...