प्रयागराज, नवम्बर 28 -- वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) शुक्रवार शाम हादसे का शिकार होने से बच गई। शाम 4:15 बजे बैरहना से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही ट्रेन रामबाग रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि ट्रैक पर अचानक मवेशी आ गया। ट्रेन की टक्कर से मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगते ही ट्रेन अचानक रुक गई, जिससे कुछ देर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ और पूर्वोत्तर रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ट्रैक से मवेशी को हटाए जाने के बाद करीब 10 मिनट तक रुकी ट्रेन पुनः रवाना हो सकी। घटना के कारण ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 11 मिनट की देरी से पहुंची। इस बीच एक युवक ने मृत मवेशी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और रेल मंत्री एवं डीआरएम को टैग करते ह...