गया, अक्टूबर 8 -- पूर्व मध्य रेलवे के ग्रैंडकॉर्ड रेल सेक्शन के गया-सरमाटांड स्टेशनों के बीच बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का 160 किलोमीटर स्पीड का ट्रायल सफल रहा। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू-धनबाद मंडल में गया जंक्शन होकर डीडीयू से प्रधानखनता तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन कराने के लिए रेलवे लगातार काम कर रहा है। दिल्ली-हावड़ा के बीच 130 की स्पीड को बढ़ाते हुए 160 किलो मीटर से ट्रेनों का परिचालन कराने की योजना पर काम की जा रही है। इसी के तहत फिलहाल धनबाद रेल मंडल के नेतृत्व में सरमाटांड स्टेशन से गया जंक्शन तक करीब 88 किलोमीटर की दूरी में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन कराकर ट्रायल लिया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस का एमटी रेक के सहारे सफल ट्रायल से पहले भी पिछले एक पखबारे से सामान्य रूप ...