हापुड़, जुलाई 27 -- मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आखिरकार लंबी मांग के बाद रविवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिल ही गया। ट्रेन के रुकने से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। अगले माह से वाराणसी तक ट्रेन के संचालन का विस्तार होगा। पहले दिन तीन यात्रियों ने यहां से ट्रेन में यात्रा की। रविवार की सुबह को मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल, गाजियाबाद धौलाना लोकसभा क्षेत्र के सांसद अतुल गर्ग, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद अरुण गोविल ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का स्टोपेज मिलने से जनपदवासियों और आसपास क...