मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मेरठ से लखनऊ तक संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने श्री अयोध्या धाम व वाराणसी तक विस्तारीकरण कर दिया है। इसके साथ ही हापुड़ में दो मिटन का स्टोपेज दिया गया है। यह विस्तारीकरण सदर विधायक एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आग्रह पर हुआ है। इससे मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली सहित अन्य आसपास के जिले के लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा। मुजफ्फरनगर सदर सीट के विधायक एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, हापुड़, बागपत, बुदंलशहर के लोगों को श्री अयोध्या धाम व वाराणसी की धार्मिक यात्रा करने के लिए परेशानी का सफर करना पड़ता है। मेरठ से लखनऊ तक के लिए ही रेल सेवा सीधी मिलती थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पिछले दिनों केंद...