हापुड़, जुलाई 27 -- हापुड़ संवाददाता। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आखिरकार आज रविवार से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव मिल सकेगा। इससे मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। करीब एक साल से उठ रही इस मांग को अब पूरा कर दिया गया है। अगले माह से वाराणसी तक ट्रेन के संचालन का विस्तार होगा। ट्रेन के विस्तार होने के बाद इस ट्रेन में सवार होकर काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ साथ रामनगरी अयोध्या धाम के लिए आवागमन जनपदवासियों के लिए सुगम हो जाएगा। रविवार सुबह सांसद अरुण गोविल इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मेरठ से लखनऊ के बीच एक वर्ष पूर्व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं मिल सका था। जिससे जनवदवासियों में मायूसी छा गई थी। जनपदवासी,...