देवघर, सितम्बर 21 -- मधुपुर, प्रतिनिधि कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार को रेल रोको आंदोलन के तहत कुड़मी समाज व प्रदर्शनकारियों द्वारा आसनसोल रेल मंडल के जामताड़ा स्टेशन के बेवा रेल फाटक के समीप रेल चक्का जाम का असर मधुपुर में दिखा। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के रेल ट्रैक पर बैठने के कारण हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड घंटों प्रभावित रहा। आंदोलन को देखते हुए रेल प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। आनसोल मंडल के तमाम स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिसबल की तैनाती कर दी गई थी। इससे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। धनबाद-पटना इंटरसिटी रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया। दुमका-रांची इंटरसिटी को बराकर स्टेशन, हैदराबाद-रक्सौल को चंद्रपुरा में, जबकि पटना-हावड़ा वंदे भारत को मधुपुर स्टेशन पर करीब एक घंटे रोका गया। जानकारी ...