शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल महानगर अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचा। व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं को लेकर मंडलीय रेल प्रबंधक संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को दिया। ज्ञापन में प्रांतीय सदस्य व्यापारी प्रदीप गुप्ता ने मांग कि वंदे भारत एवं सुपरफास्ट उपासना एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर किया जाए, रेलवे स्टेशन महानगर की ए ग्रेड की श्रेणी में होने जैसी सुविधाएं मिले, रेलवे स्टेशन के मालगोदाम तरफ जो टिकट खिड़की है, वह रात 10 बजे के बाद बंद हो जाती है, उसको 24 घंटे चालू कराया जाए। प्लेटफार्म संख्या चार पर यात्रियों को टीनशेड व पेयजल की व्यवस्था हो। प्लेटफार्म संख्या तीन पर सौंदर्यकरण के कारण यात्रियों को गाड़ियों में चढ़ने-उतरने में समस...